Puja

अधिक मास की खास तिथियां नोट कर लें, पूजा और व्रत में काम आएगी

 

Adhik Maas 2023: इस वर्ष 18 जुलाई 2023, दिन मंगलवार से भगवान श्री विष्णु खास माह अधिक मास यानी पुरुषोत्तम मास की शुरुआत हो गई है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु ने इस महीने को अपना नाम ‘पुरुषोत्तम’ दिया है, अत: इसी वजह से इसे पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं। 

 

अधिक मास में श्री विष्णु के अलावा सावन माह होने की वजह से भगवान शिव, माता पार्वती और श्रीहरि के खास अवतार भगवान श्री कृष्ण और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की पूजा विशेष तौर पर की जाती है। ज्ञात हो कि इस बार अधिक मास का समापन 16 अगस्त 2023, दिन बुधवार को होगा। 

 

आइए यहां जानते हैं अधिक मास में पड़ रही खास व्रत-त्योहार की तिथियों के बारे में…

 

18 जुलाई- पुरुषोत्तम, अधिकमास प्रारंभ

 

अधिक मास के मंगला गौरी व्रत- 18 जुलाई, 25 जुलाई, 1 अगस्त, 8 अगस्त, 15 अगस्त को।  

 

अधिक मास के श्रावण सोमवार, महाकाल सवारी- 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त, 14 अगस्त।

 

20 जुलाई- मुहर्रम मास प्रारंभ।

 

21 जुलाई- विनायकी चतुर्थी

 

28 जुलाई- यौमे अशुरा

 

29 जुलाई- पुरुषोत्तमी, कमला एकादशी, मुहर्रम (ताजिया विसर्जन)

 

30 जुलाई- प्रदोष व्रत

 

4 अगस्त- संकष्टी चतुर्थी

 

12 अगस्त- कमला, पुरुषोत्तमी एकादशी

 

13 अगस्त- रवि प्रदोष व्रत

 

15 अगस्त- योगी अरविंद जयंती 

 

16 अगस्त- पुरुषोत्तम, अधिक मास समाप्त, स्ना.दा. अमावस्या, पारसी नववर्ष। 

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: अधिक मास में इन 33 देवताओं की पूजा करने से होगा बड़ा फायदा

ALSO READ: अधिक मास में कर लें 5 उपाय, जीवन के सभी संकट हो जाएंगे दूर