Puja

देवशयनी एकादशी पर क्या है पारण का समय?

Devshayani Ekadashi 2023
 

हर साल आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) मनाई जाती है। वर्षभर की समस्त एकादशियों की तरह ही यह एकादशी भी भगवान श्रीहरि नारायण को समर्पित मानी गई है। मान्यतानुसार इस दिन श्री विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं, जिसे देव का शयन काल कहा जाता है। इस वर्ष 29 जून 2023, गुरुवार को हरिशयनी/ देवशयनी एकादशी मनाई जाएगी। 

 

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार देवशयनी एकादशी से चातुर्मास का प्रारंभ भी हो जाता है। आइए जानते हैं देवशयनी एकादशी के दिन पारण का सही समय- 

 

29 जून 2023, गुरुवार के शुभ मुहूर्त

 

बता दें कि आषाढ़ शुक्ल एकादशी का प्रारंभ- 29 जून को 03.18 ए एम से होगा तथा 30 जून को 02.42 ए एम देवशयनी एकादशी तिथि की समाप्ति होगी। 

 

जून 29, 2023, गुरुवार : दिन का चौघड़िया

 

शुभ- 05.26 ए एम से 07.11 ए एम

चर- 10.40 ए एम से 12.25 पी एम

लाभ- 12.25 पी एम से 02.09 पी एम

अमृत- 02.09 पी एम से 03.54 पी एम

शुभ- 05.38 पी एम से 07.23 पी एम

 

रात्रि का चौघड़िया
 

अमृत- 07.23 पी एम से 08.38 पी एम

चर- 08.38 पी एम से 09.54 पी एम

लाभ- 12.25 ए एम से 30 जून 01.40 ए एम 

शुभ- 02.55 ए एम से 30 जून 04.11 ए एम

अमृत- 04.11 ए एम से 30 जून 05.26 ए एम। 

 

देवशयनी एकादशी पर पारण/व्रत तोड़ने का समय- 
 

शुक्रवार, 30 जून को 01.48 पी एम से 04.36 पी एम तक रहेगा।

पारण के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय- 08:20 ए एम होगा। 

 

अस्वीकरण (Disclaimer) . चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: Devshayani ekadashi 2023 : आषाढ़ी एकादशी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

ALSO READ: देवशयनी एकादशी के दिन श्रीहरि विष्णु कहां चले जाते हैं सोने?

ekadashi vrat 2023