Dev uthani gyaras 2023 date: आज देव उठनी एकादशी या देवोत्थान एकादशी पर्व मनाया जा रहा है। इसे देव प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं। इस दिन देव यानी भगवान श्रीहरि विष्णु 4 माह की निद्रा के पश्चात जाग जाते हैं तथा चातुर्मास समाप्त हो जाता है और सभी तरह के मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो जाता हैं।
आइए जानते हैं वर्ष 2023 में देव उठनी एकादशी पर पूजन और पारण मुहूर्त क्या हैं-
देव उठनी एकादशी व्रत: 23 नवंबर 2023, गुरुवार को
कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि का प्रारंभ- 22 नवंबर 2023, बुधवार को सुबह 11:03 मिनट से शुरू।
एकादशी तिथि की समाप्ति- 23 नवंबर 2023 को रात्रि 09:01 मिनट पर होगी।
देव उठनी एकादशी पर पारण यानी व्रत तोड़ने का समय- 24 नवंबर, शुक्रवार को सुबह 06:51 से 08:57 के बीच रहेगा। पारण वाले दिन व्रत खोलने से पहले भगवान श्री विष्णु का पूजन करने के पश्चात ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा देने के पश्चात फलाहार ग्रहण करें।
24 नवंबर 2023, शुक्रवार के मुहूर्त
दिन का चौघड़िया
चर- 04.58 ए एम से 06.32 ए एम
लाभ- 06.32 ए एम से 08.07 ए एम
अमृत- 08.07 ए एम से 09.41 ए एमवार वेला
शुभ- 11.16 ए एम से 12.50 पी एम
चर- 03.59 पी एम से 05.34 पी एम
रात्रि का चौघड़िया
लाभ- 08.25 पी एम से 09.50 पी एम
शुभ- 11.16 पी एम से 25 नवंबर को 12.41 ए एम,
अमृत- 12.41 ए एम से 25 नवंबर को 02.07 ए एम,
चर- 02.07 ए एम से 25 नवंबर को 03.32 ए एम तक।
ALSO READ: मोक्षदा एकादशी कब है, क्या है इसका महत्व?
ALSO READ: उत्पन्ना एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, क्यों करते हैं इस दिन उपवास?