Puja

Hanuman Jayanti 2024 : घर पर हनुमान जी की पूजा इस तरह से करेंगे तो मिलेगा विशेष आशीर्वाद

Hanuman Worship

Hanuman Jayanti 2024 : 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस दिन मंदिर और घरों में विशेष पूजा अर्चना होगी। यदि आप घर पर ही हनुमानजी की पूजा करने जा रहे हैं तो इस विधि से पूजा करेंगे तो आपको विशेष लाभ होगा और हनुमानजी प्रसन्न होकर आशीर्वाद के साथ ही आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगे।

ALSO READ: Hanuman Janmotsav 2024: इन 3 मंत्रों की ताकत से हनुमानजी देते हैं दर्शन

पूजा का क्रम: 

शुद्धिकरण

आचमन

शिखा बंधन

प्राणायाम

न्यास

पृथ्वी पूजा

पंचदेव पूजा

आवाहन

आसन

स्नान

गंध, पुष्प, माला, धूप, दीप अर्पण

नैवेद्य एवं प्रसाद अर्पण

पुन: आचमन

अक्षत, कुमकुम और चंदन अर्पण

अंत में आरती और प्रसाद वितरण

ALSO READ: Hanuman Jayanti : हनुमान जन्मोत्सव पर उन्हें अर्पित करें 5 तरह के भोग

हनुमान पूजा विधि : hanuman puja vidhi

– सूर्योदय पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर लाल वस्त्र पहनें।

– पूजा स्थल को पवित्र करें और पूजा सामग्री को एक थाल में पूजा स्थल पर रखें।

– पूजा स्थल पर एक लकड़ी का पड़ा पाट लगाएं और उसके उपर लाल या सफेद वस्त्र बिछाएं।

– पूजा स्थल के उत्तर दिशा में पंचदेवों की स्थापना और कलश स्थापना करें। 

– इसके बाद मध्य में हनुमानजी की तस्वीर या मूर्ति को पाट पर विराजमान करें। 

– उनकी तस्वीर या मूर्ति पर जल छिड़कर कर पवित्र करें। साफ वस्त्र से उन्हें पोछ दें।

– उन्हें सुंदर वस्त्र पहनाएं।

– घी का दीप प्रज्वलित करें और अगरबत्ती जलाएं।

– इसके बाद उनका आवाहन करें। 

– इसके बाद उन्हें माला पहनाएं।

– माला पहनाने के बाद उनके चरणों में फूल अर्पित करें।

– इसके बाद उनकी पूजा करें। यानी उन्हें सिंदूर, चंदन और चमेली का तेल लगाएं।

– साथ साथ ही पंचदेवों की पूजा भी करें।

– इसके बाद उनका मनपसंद नैवेद्य अर्पित करें। पंचामृत अर्पित करें।

– इसके बाद उनकी विधिवत आरती उतारें।

– हनुमान चालीसा और सुंदरकाण्ड का पाठ करें।

– अंत में अपने घर पर हनुमान जी की ध्वजा का आरोहण करें।

ALSO READ: चैत्र पूर्णिमा 2024: जीवन का हर काम आसान बनाएंगे श्री हनुमान जी के 10 उपाय