Puja

Jyeshtha month 2024: ज्येष्ठ माह के व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट

Vrat Tyohar 2024
 

Highlights :


ज्येष्ठ 2024 के प्रमुख व्रत-त्योहार जानें।  

नौतपा कब लगेगा।  

जानें ज्येष्ठ माह के बड़े त्योहार।  

 

ALSO READ: Tulsi : तुलसी के पास लगाएं ये तीन पौधे, जीवनभर घर में आएगा धन, मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी
 

Jyeshtha Month : वर्ष 2024 में 24 मई, शुक्रवार से ज्येष्ठ माह से शुरू हो गया है। यह माह अधिक गर्मी वाला होता है। इस समयावधि में नौतपा आने से इस दौरान बाहरी वातावरण बहुत ही व्याकुलता बढ़ने वाला होता है।  ऐसे में  कई खास व्रत और त्योहार पड़ते हैं। 

 

आइए जानते हैं ज्येष्ठ माह 2024 के व्रत-त्योहारों की लिस्ट : 

 

ज्येष्ठ 2024 के प्रमुख व्रत-त्योहार : Jyeshtha Month Festival

 

24 मई, शुक्रवार : नारद जयंती

 

25 मई, शनिवार : नौतपा प्रारंभ 

 

26 मई, रविवार : संकष्टी चतुर्थी

 

2 जून, रविवार : अपरा एकादशी

 

4 जून, मंगलवार : मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत

 

6 जून, गुरुवार : शनि जयंती, ज्येष्ठ अमावस्या और वट सावित्री पूजा

 

9 जून, रविवार : महाराणा प्रताप जयंती

 

10 जून, सोमवार : विनायक चतुर्थी

 

14 जून, शुक्रवार : धूमावती जयंती

 

15 जून, शनिवार : मिथुन संक्रांति और महेश नवमी

 

16 जून, रविवार : गंगा दशहरा

 

17 जून 2023 सोमवार : गायत्री जयंती

 

18 जून, मंगलवार : निर्जला एकादशी

 

19 जून, बुधवार : प्रदोष व्रत

 

22 जून, शनिवार : ज्येष्ठ पूर्णिमा और कबीर दास जयंती आदि कई खास और मनाए जाएंगे।  

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: हिंदू धर्म के अनुसार चुनिए अपनी नन्ही परी का नाम, जानें इसके अर्थ