Janmashtami Aarti
Krishna janmashtami wishes in hindi: हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। भारत के कोने-कोने में बड़े धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल यह त्योहर 26 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन दही- हांडी तोड़ी जाती है। इस पवित्र त्योहार पर वृन्दावन और मथुरा में रौनक देखने लायक होती है। अगर आप कृष्णा के जन्मदिन के खास मौके पर अपने रिश्तेदारों को मैसेज के द्वारा बधाई देना चाहते हैं, तो इस आलेख में हम आपको कुछ सुन्दर मैसेज दे रहे हैं।ALSO READ: जन्माष्टमी पर कान्हा को अर्पित करें उनका मनपसंद भोग, जानें कैसे बनाएं
Krishna Janmashtami Messages in Hindi
1.जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं,
2.नटखट है नन्द का लाला,
सबको इसने प्यार करना सिखाया,
कान्हा रखना हम पर हमेशा अपना साया।
3.वो है प्यारा, वो है दुलारा,
वो है चितचोर, वो है मुरली वाला,
वो है सबका प्यारा नन्द लाला।
4.माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार ,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार ,
लो आ गया जन्माष्टमी का त्योहार।
5.हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैया लाल की
6.बांधी है जिसने प्रेम की डोर,
वो है प्यारा माखन चोर,
हाथी-घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की,
हर तरफ है यही शोर।
7.जो है अलबेला मद नैनो वाला,
जिसकी दीवानी बृज की हर बाला,
वो कृष्णा है।
9.डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा,
10. हर साल आता है जन्माष्टमी का त्योहार,
खुशियां साथ लाता है जन्माष्टमी का त्योहार,
लोग झूमते हैं कृष्ण के बांसुरी के धुन में,
तभी पूरा देश मनाता है जन्माष्टमी का त्योहार।
11.सच्चे मन से जप ले श्माम का नाम,
पूरे हो जाएंगे तेरे अधूरे काम,
बोलो श्याम-श्याम-श्याम,
राधे-श्याम-श्याम।
12.आदि है श्याम,
तो अनंत है राधा,
मन का भाव है श्याम,
तो दिल की विरह है राधा।
हैप्पी बर्थडे कान्हा!
13.किसी के पास अंहकार है,
किसी के पास अभिमान है,
मेरे पास बस नटखट कृष्ण है,
जो सबसे महान है।
14.मन में रखो उनके लिए विश्वास,
कृष्ण रहते हैं सभी के पास,
जब तकलीफ होगी तो पुकारन उन्हें,
वो आ जाएंगे तुम्हारे पास।
15.सांवली छवि जिनकी मनमोहक!
मुरली सोहत जिनके हाथ!
वृंदावन के प्रेम मंदिर में!
बसते हैं राधा के साथ!
16. जिनका नाम कृष्णा है
गोकुल जिनका धाम है
भगवत गीता के कृष्ण भगवान
को हमारा कोटि-कोटि प्रणाम है।
17. श्री राम दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा,
मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।
18. कृष्ण जिसका नाम है
गोकुल जिनका धाम है
नटखट कृष्ण भगवान को
हम सबका कोटि-कोटि प्रणाम है
19. कृष्ण की भक्ति और प्रेम से भर जाएगा आपका दिल
जन्माष्टमी के पावन अवसर हर खुशियों से भर जाए आपका दिल
श्रीकृष्ण की बनी रहे आपके ऊपर कृपा