Puja

Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय और शुभ मुहूर्त जानिए

Akshaya Tritiya Muhurat 2024 

HIGHLIGHTS

 

• अक्षय तृतीया के दिन खरीदी जाती हैं सोने चांदी की चीजें। 

• अक्षय तृतीया पर क्या खरीदें।

• अक्षय तृतीया पर खरीदी के सबसे शुभ मुहूर्त और समय जानें।  

ALSO READ: Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया कब है, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

 

Akshaya Tritiya  in Hindi: हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार वैशाख शुक्ल तृतीया के दिन अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जाता हैं, जो साढ़े तीन स्वयं मुहूर्त में से एक है। अक्षय तृतीया के दिन सोने, चांदी की चीजें प्रमुखता से खरीदी जाती हैं, क्योंकि यह दिन स्वयंसिद्ध मुहूर्त होने के कारण इस दिन खरीदी गई धातु या चीजों से घर में बरकत आती है, जीवन में सुख, एश्वर्य बढ़ता है।

 

मान्यतानुसार अक्षय तृतीया के दिन से ही सतयुग का प्रारंभ हुआ था और यह भगवान परशुराम का प्राकट्‍य दिवस भी हैं। अपार धन की प्राप्ति के लिए इस दिन कई धनदायक प्रयोग किए जाते हैं, उनमें सोना अथवा चांदी खरीदने की प्रथा विशेष मानी गई हैं। यदि आप भी अपने घर में हमेशा बरकत चाहते हैं अक्षय तृतीया के दिन सोने या चांदी के आभूषण अथवा लक्ष्मी-श्री गणेश जी का सिक्का, चांदी के ठोस हाथी, सोने अथवा चांदी के लक्ष्मी जी की चरण पादुका या अन्य कोई मनपसंद धातु खरीदकर जीवन में शुभता को बढ़ा सकते हैं। यदि आप अक्षय तृतीया पर घर में लक्ष्मी जी की चरण पादुका लाकर इसकी नियमित पूजा करते हैं तो जीवन में कभी भी धन का अभाव नहीं रहता है।

 

आइए आज यहां हम अपने पाठकों के लिए विशेष तौर पर प्रस्तुत कर रहे हैं, अक्षय तृतीया के दिन 09 और 10 मई 2024 के खोना खरीदी करने के विशेष मुहूर्त- 

 

अक्षय तृतीया 2024 पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त : 

 

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी गुरुवार, 09 मई, 2024 को

 

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय- 04.17 ए एम से 05.33 ए एम तक। 

कुल अवधि – 01 घंटा 16 मिनट्स तक।

 

अक्षय तृतीया पर व्याप्त शुभ चौघड़िया मुहूर्त : 

उषाकाल शुभ, अमृत मुहूर्त- 04.17 ए एम से 05.33 ए एम, 

 

09 मई 2024, गुरुवार का शुभ समय

 

* ब्रह्म मुहूर्त- 04.10 ए एम से 04.52 ए एम

* प्रातः सन्ध्या- 04.31 ए एम से 05.34 ए एम

* अभिजित मुहूर्त- 11.51 ए एम से 12.45 पी एम

* विजय मुहूर्त- 02.32 पी एम से 03.26 पी एम

* गोधूलि मुहूर्त- 07.00 पी एम से 07.21 पी एम

* सायाह्न सन्ध्या- 07.01 पी एम से 08.05 पी एम

* अमृत काल- 09.41 ए एम से 11.11 ए एम

* निशिता मुहूर्त- 11.56 पी एम से 10 मई 12.38 ए एम तक।

 

अक्षय तृतीया 2024 : शुक्रवार, 10 मई को सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

 

अक्षय तृतीया सोने की खरीदारी शुक्रवार, 10 मई, 2024 को

 

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय- 10 मई को 05.33 ए एम से 11 मई को 02.50 ए एम, 

अवधि – 21 घंटे 16 मिनट्स तक।

 

अक्षय तृतीया के साथ व्याप्त शुभ चौघड़िया मुहूर्त : 
 

* प्रातः चर, लाभ, अमृत मुहूर्त- 05.33 ए एम से 10.37 ए एम

* अपराह्न मुहूर्त (चर)- 05.21 पी एम से 07.02 पी एम

* अपराह्न मुहूर्त (शुभ)- 12.18 पी एम से 01.59 पी एम

* रात्रि मुहूर्त (लाभ)- 09.40 पी एम से 10.59 पी एम

* रात्रि मुहूर्त शुभ, अमृत, चर- 12.17 ए एम से 11 मई को 02.50 ए एम तक। 

 

शुभ समय

* ब्रह्म मुहूर्त- 04.09 ए एम से 04.51 ए एम

* प्रातः सन्ध्या- 04.30 ए एम से 05.33 ए एम

* अभिजित मुहूर्त- 11.51 ए एम से 12.45 पी एम

* विजय मुहूर्त- 02.32 पी एम से 03.26 पी एम

* गोधूलि मुहूर्त- 07.01 पी एम से 07.22 पी एम

* सायाह्न सन्ध्या- 07.02 पी एम से 08.05 पी एम

* अमृत काल- 07.44 ए एम से 09.15 ए एम

* निशिता मुहूर्त- 11.56 पी एम से 11 मई को 12.38 ए एम,
11 मई से 01.39 ए एम, 11 मई को 03.13 ए एम,

* रवि योग- 10.47 ए एम से 11 मई को 05.33 ए एम तक। 

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: Weekly Calendar 2024 : 29 अप्रैल से 05 मई, जानें नवीन सप्ताह के पंचांग कैलेंडर मुहूर्त