Puja

Sankashti Chaturthi 2024: विकट संकष्टी चतुर्थी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और कथा

sankashti chaturthi 2024 
 

HIGHLIGHTS

 

• संकष्टी चतुर्थी का व्रत कब और क्यों रखा जाएगा।

• विकट संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि।

• विकट संकष्टी चतुर्थी की कथा जानें। 

ALSO READ: विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने का महत्व और फायदे

 

Vikat Sankashti Chaturthi 2024: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2024 में वैशाख मास का विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत 27 अप्रैल, दिन शनिवार को रखा जा रहा है। बता दें कि 24 अप्रैल से हिन्दू पवित्र मास वैशाख की शुरुआत हो चुकी है और यह वैशाख मास का पहला चतुर्थी व्रत है। इस माह का वैशाख कृष्ण पक्ष की चतुर्थी का व्रत 27 अप्रैल 2024, शनिार को पड़ रहा है, जिसे विकट संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस दिन श्री गणेश के एकदंत रूप की पूजा-अर्चना की जाएगी। 

 

आइए यहां जानते हैं पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और कथा की जानकारी एकसाथ-

 

पूजन की विधि- Vikata Sankashti Chaturthi Puja Vidhi

 

• विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन सुबह जल्दी जागकर दैनिक कर्मों से निवृत्त होकर स्नान करके स्वच्छ धुले हुए वस्त्र धारण करें।  

• फिर एक पटिए पर लाल कपड़ा बिछाकर गणपति की स्‍थापना के बाद इस तरह पूजन करें- 

• सबसे पहले घी का दीपक जलाएं। इसके बाद पूजा का संकल्‍प लें।

• फिर गणेश जी का ध्‍यान करने के बाद उनका आह्वान करें।

• इसके बाद गणेश को स्‍नान कराएं। 

• सबसे पहले जल से, फिर पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और चीनी का मिश्रण) और पुन: शुद्ध जल से स्‍नान कराएं। 

• अब गणेश जी को वस्‍त्र चढ़ाएं। अगर वस्‍त्र नहीं हैं तो आप उन्‍हें एक नाड़ा भी अर्पित कर सकते हैं।

• इसके बाद गणपति की प्रतिमा पर सिंदूर, चंदन, फूल और फूलों की माला अर्पित करें। 

• अब बप्‍पा को मनमोहक सुगंध वाली धूप दिखाएं। 

• अब एक दूसरा दीपक जलाकर गणपति की प्रतिमा को दिखाकर हाथ धो लें। 

• हाथ पोंछने के लिए नए कपड़े का इस्‍तेमाल करें।

• नैवेद्य चढ़ाएं। नैवेद्य में मोदक, मिठाई, गुड़ और फल शामिल करें।

• इसके बाद गणपति को नारियल और दक्षिण प्रदान करें।

• सकंष्टी/ विकट चतुर्थी की कथा श्रवण करें अथवा पढ़ें। 

• अब अपने परिवार के साथ गणपति की आरती करें। 

• गणेश जी की आरती कपूर के साथ घी में डूबी हुई एक या तीन या इससे अधिक बत्तियां बनाकर की जाती है। 

• इसके बाद हाथों में फूल लेकर गणपति के चरणों में पुष्‍पांजलि अर्पित करें। 

• अब गणपति की परिक्रमा करें। ध्‍यान रहे कि गणपति की परिक्रमा एक बार ही की जाती है।

• इसके बाद गणपति से किसी भी तरह की भूल-चूक के लिए माफी मांगें।

• पूजा के अंत में साष्टांग प्रणाम करें।

• रात को चंद्रदेव की पूजा और दर्शन करने के बाद व्रत खोलें।

• इस चतुर्थी पर चंद्रोदय रात्रि 10.23 मिनट पर होगा।

• मंत्र- ‘श्री गणेशाय नम:’, 

• ‘ॐ गं गणपतये नम:’, 

• -वक्रतुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ निर्विघ्नम कुरू मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा। 

• आदि का 108 बार या अधिक से अधिक जाप करें।

• आज गणेश मंत्र, चालीसा और स्तोत्र आदि का वाचन करना शुभ होता है।

 

संकष्टी चतुर्थी के पूजन मुहूर्त और चंद्रोदय का समय 2024: Vikata Sankashti Ganesh Chaturthi Muhurat 2024

 

विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को

 

वैशाख चतुर्थी तिथि का प्रारंभ- 27 अप्रैल 2024, शनिवार को 08.17 ए एम से, 

चतुर्थी तिथि का समापन- 28 अप्रैल 2024, रविवार को 08.21 ए एम पर।

संकष्टी चतुर्थी चन्द्रोदय का समय- 10.23 पी एम। 

 

शुभ समय

ब्रह्म मुहूर्त- 04.17 ए एम से 05.00 ए एम

प्रातः सन्ध्या- 04.39 ए एम से 05.44 ए एम

अभिजित मुहूर्त- 11.52 ए एम से 12.45 पी एम

विजय मुहूर्त- 02.31 पी एम से 03.23 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 06.53 पी एम से 07.15 पी एम

सायाह्न सन्ध्या- 06.54 पी एम से 07.59 पी एम

अमृत काल-07.22 पी एम से 09.01 पी एम

निशिता मुहूर्त- 11.57 पी एम से 28 अप्रैल को 12.40 ए एम

 

27 अप्रैल, शनिवार : दिन का चौघड़िया

 

शुभ- 07.22 ए एम से 09.01 ए एम

चर- 12.19 पी एम से 01.58 पी एम

लाभ- 01.58 पी एम से 03.36 पी एम

अमृत- 03.36 पी एम से 05.15 पी एम

 

रात्रि का चौघड़िया

 

लाभ- 06.54 पी एम से 08.15 पी एम

शुभ- 09.36 पी एम से 10.57 पी एम

अमृत- 10.57 पी एम से 28 अप्रैल को 12.18 ए एम, 

चर- 12.18 ए एम से 28 अप्रैल को 01.39 ए एम,

लाभ- 04.22 ए एम से 28 अप्रैल को 05.43 ए एम तक।

 

कथा Chaturthi Katha : एक समय की बात है कि विष्णु भगवान का विवाह लक्ष्‍मी जी के साथ निश्चित हो गया। विवाह की तैयारी होने लगी। सभी देवताओं को निमंत्रण भेजे गए, परंतु गणेशजी को निमंत्रण नहीं दिया, कारण जो भी रहा हो।

 

अब भगवान विष्णु की बारात जाने का समय आ गया। सभी देवता अपनी पत्नियों के साथ विवाह समारोह में आए। उन सबने देखा कि गणेशजी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। तब वे आपस में चर्चा करने लगे कि क्या गणेशजी को नहीं न्योता है? या स्वयं गणेशजी ही नहीं आए हैं? सभी को इस बात पर आश्चर्य होने लगा। तभी सबने विचार किया कि विष्णु भगवान से ही इसका कारण पूछा जाए।

 

विष्णु भगवान से पूछने पर उन्होंने कहा कि हमने गणेशजी के पिता भोलेनाथ महादेव को न्योता भेजा है। यदि गणेशजी अपने पिता के साथ आना चाहते तो आ जाते, अलग से न्योता देने की कोई आवश्यकता भी नहीं थीं। दूसरी बात यह है कि उनको सवा मन मूंग, सवा मन चावल, सवा मन घी और सवा मन लड्डू का भोजन दिनभर में चाहिए। यदि गणेशजी नहीं आएंगे तो कोई बात नहीं। दूसरे के घर जाकर इतना सारा खाना-पीना अच्छा भी नहीं लगता।

 

इतनी वार्ता कर ही रहे थे कि किसी एक ने सुझाव दिया- यदि गणेशजी आ भी जाएं तो उनको द्वारपाल बनाकर बैठा देंगे कि आप घर की याद रखना। आप तो चूहे पर बैठकर धीरे-धीरे चलोगे तो बारात से बहुत पीछे रह जाओगे। यह सुझाव भी सबको पसंद आ गया, तो विष्णु भगवान ने भी अपनी सहमति दे दी।

 

होना क्या था कि इतने में गणेशजी वहां आ पहुंचे और उन्हें समझा-बुझाकर घर की रखवाली करने बैठा दिया। बारात चल दी, तब नारदजी ने देखा कि गणेशजी तो दरवाजे पर ही बैठे हुए हैं, तो वे गणेशजी के पास गए और रुकने का कारण पूछा। गणेशजी कहने लगे कि विष्णु भगवान ने मेरा बहुत अपमान किया है। नारदजी ने कहा कि आप अपनी मूषक सेना को आगे भेज दें, तो वह रास्ता खोद देगी जिससे उनके वाहन धरती में धंस जाएंगे, तब आपको सम्मानपूर्वक बुलाना पड़ेगा।

 

अब तो गणेशजी ने अपनी मूषक सेना जल्दी से आगे भेज दी और सेना ने जमीन पोली कर दी। जब बारात वहां से निकली तो रथों के पहिए धरती में धंस गए। लाख कोशिश करें, परंतु पहिए नहीं निकले। सभी ने अपने-अपने उपाय किए, परंतु पहिए तो नहीं निकले, बल्कि जगह-जगह से टूट गए। किसी की समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए।

 

तब तो नारदजी ने कहा- आप लोगों ने गणेशजी का अपमान करके अच्छा नहीं किया। यदि उन्हें मनाकर लाया जाए तो आपका कार्य सिद्ध हो सकता है और यह संकट टल सकता है। शंकर भगवान ने अपने दूत नंदी को भेजा और वे गणेशजी को लेकर आए। गणेशजी का आदर-सम्मान के साथ पूजन किया, तब कहीं रथ के पहिए निकले। अब रथ के पहिए निकल को गए, परंतु वे टूट-फूट गए, तो उन्हें सुधारे कौन?

 

पास के खेत में खाती काम कर रहा था, उसे बुलाया गया। खाती अपना कार्य करने के पहले ‘श्री गणेशाय नम:’ कहकर गणेशजी की वंदना मन ही मन करने लगा। देखते ही देखते खाती ने सभी पहियों को ठीक कर दिया।

 

तब खाती कहने लगा कि हे देवताओं! आपने सर्वप्रथम गणेशजी को नहीं मनाया होगा और न ही उनकी पूजन की होगी इसीलिए तो आपके साथ यह संकट आया है। हम तो मूरख अज्ञानी हैं, फिर भी पहले गणेशजी को पूजते हैं, उनका ध्यान करते हैं। आप लोग तो देवतागण हैं, फिर भी आप गणेशजी को कैसे भूल गए? अब आप लोग भगवान श्री गणेशजी की जय बोलकर जाएं, तो आपके सब काम बन जाएंगे और कोई संकट भी नहीं आएगा।

 

ऐसा कहते हुए बारात वहां से चल दी और विष्णु भगवान का लक्ष्मीजी के साथ विवाह संपन्न कराके सभी सकुशल घर लौट आए। हे गणेशजी महाराज! आपने विष्णु को जैसो कारज सारियो, ऐसो कारज सबको सिद्ध करजो। बोलो गजानन भगवान की जय।

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: कुंडली मिलान में नाड़ी मिलान क्यों करते हैं?

Chaturthi 2024

ALSO READ: कुंडली मिलान में नाड़ी मिलान क्यों करते हैं?